रांची। राजधानी में मंगलवार की सुबह एक बडी दुर्घटना टल गई। बच्चो और शिक्षक को लेकर आ रही धुर्वा स्थित संत थॉमस स्कुल की बस की अचानक कोकर के डिस्टिलरी पुल के समीप बस का ब्रेक फेल हो गया । घटना के बाद बस चालक ने बहुत प्रयास किया की बस को रोका जाय परन्तु बस नही रूकी । अनियंत्रित बस सड़क किनारे खडी कुछ वाहन को धक्का मारते हुए तेज गति से लगातार बढ़ती रही ।
इस दौरान बस मे बैठे बच्चे और शिक्षक की जान सांसत में फंसी रही, लोग अपनी जान बचाने के लिए चीख पुकार मचाने लगे।बस जिस जगह पर थी वहां ढलान था ।बच्चों की शोर सुनकर वहां मौजूद उसे लोगो बचाने के लिए दौड पड़े। लोगो ने किसी तरह बस को रोकने मे कामयाबी हासिल किया ।इसके बाद सभी बच्चे और शिक्षक को बस से उतार कर उन्हे गंतव्य की ओर दुसरे वाहन से भेजा गया। बताया जाता है कि अगर लोग बचाव का प्रयास नही करते तो बड़ी धटना धट सकती थी । सड़क पर भी भारी संख्या में लोग अपने अपने गाड़ी मोटर के साथ खड़े थे।
रांची में परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन स्कुल बस में एक न एक घटना होती रहती है।कुछ दिन पहले ही एक बस मे आग लग गया था ।सुत्र बताते है कि विभाग अपनी कुर्सी पर बैठ कर स्कुल बसों को फिटनेस का प्रमाण देते है। बस की जांच समुचित नही की जाती ।स्कुल प्रबंधन भी बस मे भेड बकरी की तरह बच्चो को भर भरकर चलाते है । न त बस की जांच होती है और न मरम्मत।