गिरिडीह। सरिया प्रखंड के काला पत्थर बिरहोरटण्डा के रहनेवाले दो बिरहोरों शव शनिवार की सुबह औरवाटांड व काला पत्थर के बीच टांड परके बीच अवस्थित एक कुएं से बरामद किया गया है। शव की पहचान प्रखंड के काला पत्थर बिरहोर टांड़ निवासी अजय बिरहोर 22 व डमरु बिरहोर 24 के रूप में की गई है। सूचना मिलने पर BDO मनोज कुमार गुप्ता, थानेदार प्रेम कुमार व जेएमएम उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल, माले नेता भोला मंडल व जिप सदस्य अनूप पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया।
बीडीओ ने मृतक के परिजनों को ₹30000 मुआवजा देने की घोषणा की है। जानकारी अनुसार अजय बिरहोर व डमरु बिहार समेत तीन लोग 2 दिन पहले ट्रैक्टर पर काम करने गए थे। काम से लौटने पर तीनों ने घर का सामान लिया और रास्ते में शराब पी । अंधेरा होने के कारण अंधेरा होने के बाद एक बिरहोर मोबाइल का टॉर्च जलाकर वापस आने लगा। जबकि अजय व डमरू रुक गए। इसके बाद शनिवार को दोनों का शव कुएं में मिला। मालूम हो कि औरवाटांड व काला पत्थर के बीच टांड पर एक कुआं है। इस कुवां का मुंडेर काफी कम है। संभ्राावना जताई जा रही है कि नशे में गलती से कुएं में गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई।