कोडरमा । मरकच्चो थाना क्षेत्र के गैरागी स्थित एक कुँएं से पुलिस ने सोमवार की शाम एक महिला व तीन वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त महुगाएं पंचायत स्थित सोनेडीह डेबवा निवासी रंजीत राणा की पत्नी रिंकू देवी व उसकी तीन वर्षीय पुत्री के रुप में की गई है। जानकारी अनुसार महिला अपनी बच्ची के साथ ससुराल से18 नवंबर की शाम से लापता थी । महिला की गुमशूदगी को लेकर पति की ओर से थाने मे मामला दर्ज कराया गया था। जबकि अपनी पुत्री को गायब होने को लेकर मृतका के मृतका के पिता छोटू राणा ने विवाहिता के ससुराल वालों पर उनकी पुत्री को गायब करने का आरोप लगाते हुए थाना मे आवेदन देकर पति रंजीत राणा, ससुर सुरेंद्र राणा, सास सरस्वती देवी, देवर भवानी राणा व शिवा राणा पर गायब करने का आरोप लगाया था ।
जानकारी अनुसार सोमवार कि शाम गैरागी जाने वाली ग्रामीण सड़क के किनारे बने कुएं में महिला व बच्ची का शव देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को कुँएं से बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर वहुॅचें मृतका के भाई मसमोहना निवासी मुन्ना राणा ने बहन के ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी बहन व उसकी पुत्री की हत्या शव को कुँवे मे फेंक दिया है । पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
मृतका के पिता का कहना है कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे । उसके पति द्वारा एक लाख नगद व मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी उसकी पुत्री द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट किया जाता था । मामले को लेकर प्रबुद्ध ग्रामीणों के साथ पंचायत भी की गयी । शव मिलने का बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गए है।