WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
काबुल।
अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में उपराष्ट्रपति बाल बाल बचे, जबकि दो की मौत हो गई। जबकी 12 लोग घायल हुए। इसके पूर्व भी सालेह पर हमला हुआ था। मिली जानकारी अनुसार सालेह बुधवार तड़के घर से बाहर कार्यालय की ओर निकले थे। काफिले को लक्ष्य करते हुए एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमका इतना तेज था, कि एक सिलेंडर की दूकान में आग लग गई। सालेह के मीडिया कार्यालय की ओर से बताया गया है कि आतंकवादी हमला असफल हुआ है और सालेह सुरक्षित है। उल्लेखनीय हो कि गत वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के पहले भी बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावर ने सालेह के कार्यालय पर हमला किया था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 लोग घायल हो गए थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now