गया।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के 10 लाख युवाओं को पहली कैबिनेट में ही नौकरी की स्वीकृति देने का ऐलान किया है। सोमवार को जिले के इमामगंज स्थित जमुना मैदान में प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने के 1 माह के भीतर बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी दिए जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्य के स्वयं सहायता समूह, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कर्मी, विकास मित्र और आशा कार्यकर्ताओं को भी नियमित करने का ऐलान किया। तेजस्वी ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन देने का वादा किया। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने राज्य के युवाओं को इस बात का भी भरोसा दिलाया कि उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लगने वाली 500 से 1000 रुपए भी माफ किए जाएंगे। मौके पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की बदहाली के लिए वही जिम्मेवार हैं।