पटना
चारा घोटाले के आरोपी सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर उनके छोटे भाई सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इसके पहले नामांकन के लिए तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ हेलीकॉप्टर से हसनपुर पहुंचे। साथ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद थे। यहां पहुंचने के बाद उम्मीदवार तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले भोला यादव भी उनके साथ मौजूद थे।
नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार राज्य के बेरोजगार, युवाओं, दलित, गरीब गुरबों ने नीतीश कुमार को सबक सिखाने का ठान लिया है। इस बार राज्य में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनना तय है। मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 15 सालों के दौरान किए गए कार्यों को जनता के सामने क्यों नहीं रख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप इसके पहले वैशाली के महुआ सीट से विधायक थे। हसनपुर सीट यादव बहुल क्षेत्र माना जाता है। हालांकि यहां कुशवाहा मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है। इस सीट पर 1967 के बाद से यादव समाज के उम्मीदवारों का ही दबदबा रहा है। इस समाज से आने वाले समाजवादी नेता गजेंद्र प्रसाद हिमांशु 8 बार विधायक रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 240948 है।