रांची।जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को रांची पहुंची है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दोनों टीमें बस से होटल रेडिशन ब्लू गई है। एयरपोर्ट से होटल ले जाने के क्रम में किसी भी प्रकार से बायो बबल न टूटे इसका पूरा ख्याल रखा गया । इस दौरान बीसीसीआई और जेएससीए के कई अधिकारी मौजूद थे। इसको लेकर रांची में उत्साह है।
जेएससीए स्टेडियम में लगभग दो साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच होगा। इसके पूर्व वर्ष 2019 में भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था। जबकि टी-20 मैच यहां 7 अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था।टी-20 मैच के लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
17 नवंबर तक मैच की सभी टिकट बिक गई है। स्टेडियम में 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। जेएससीए के अधिकारियों के अनुसार स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा है। निर्धारित ओवरों में 150 से 200 तक रन बन सकता है। वहीं सरकार ने स्टेडियम के अंदर खाने पीने की चीजों के इस्तेमाल पर लगाई गई पाबंदी भी हटा दी है।
वहीं दूसरी ओर स्टेडियम मैच में 100 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति दिए जाने के खिलाफ अधिवक्ता धीरज कुमार ने गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जिसमें झारखंड के मुख्य सचिव सहित आपदा प्रबंधन के डायरेक्टर व झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को पार्टी बनाते हुए याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत में विशेषज्ञ आग्रह किया गया है। याचिका में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया गया है।