भभुआ।
कैमूर के चैनपुर व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि निकट भविष्य में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। सरकार बनने के बाद पहला कार्य यही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक कर रही है। हम उनके लिए समान कार्य के बदले समान वेतन लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि जब हमने 10 लाख रोजगार देने की बात कही तो भाजपा के नेता सवाल पूछ रहे थे कि क्या पैसा जेल से आएगा। लेकिन चुनाव नजदीक आने पर भाजपा ने 19 लाख रोजगार देने की बात करने लगी है। उन्होंने चैनपुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश सिंह को वोट देने की अपील की। सभा का संचालन राजद के महासचिव भोला प्रसाद यादव ने किया। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिछियां में तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।