नई दिल्ली।
कांग्रेस ने राजद नेता शिवानंद तिवारी की टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है। शनिवार को कांग्रेस सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य मणिकम टैगोर ने कहा है कि राजद नेता को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर टिप्पणी करने के बजाए अपने अनुभव का इस्तेमाल अपनी पार्टी की बेहतरी के लिए करना चाहिए। मालूम हो कि राजद नेता तिवारी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सोनिया गांधी को पुत्र मोह छोड़ लोकतंत्र बचाने की नसीहत दी थी। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर भी टिप्पणी की थी।
टैगोर ने कहा कि तिवारी जी राजद के मामलों को सुलझाने के लिए आप के वर्षों के अनुभव काम आए तो बेहतर होगा। आपके पास वर्षों का अनुभव है और प्रायोजित सवालों को बेहतर समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के 11, 94,95, 214 मतदाताओं ने राहुल का समर्थन किया है यह भूलना नहीं चाहिए। ऐसे में कृपया शाह सुपारी की तरह काम ना करें। कांग्रेस के आंतरिक मामलों के लिए निर्णय लेने तथा समाधान निकालने का काम पार्टी के नेता कर लेंगे। मालूम हो कि राजद नेता शिवानंद तिवारी बिहार विधानसभा के परिणाम के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है।