बाल विवाह से बचाई गई एक नाबालिग छात्रा, अब चाइल्ड लाइन के आश्रय में नाबालिकBy adminJanuary 6, 20210 पुलिस और चाइल्ड लाइन की तत्परता से पांचवी कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को बाल विवाह की कुरीति का शिकार होने से बच गई। बाल विवाह की सूचना पर पुलिस, चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति की टीम ने बुधवार को मौके पर छापेमारी की।