Headline केरल में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर जुटे 350 पादरीBy टुडे पोस्ट लाइवMay 6, 20210 केरल के मुन्नार में पिछले महीने कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए एक वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले चर्च ऑफ साउथ इंडिया के 100 से ज्यादा पादरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले दो पादरियों की मौत भी हो गई है।