पलामू। DTO के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में सस्पेंड किए नावा बाजार थाने के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात थाना परिसर स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे 2012 बेंच के दारोगा थें। इधर थानेदार के आत्महत्या किये जाने से नाराज लोगो ने पलामू एसपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एनएच 98 सड़क को जाम कर दिया है।
अनुसार निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव सोमवार को रांची के बुढ़मू थाने में मालखाना का चार्ज देने गए थें। देर शाम वहां से लौटने के बाद अपने आवास में फंदे से लटकरआत्महत्या कर ली। वे साहेबगंज के रहनेवाले थें।
जानकारी अनुसार चार दिन पूर्व पलामू Sp चंदन कुमार सिन्हा ने DTO अनवर हुसैन के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर थानेदार को निलंबित कर दिया था। बताया जाता है कि डीटीओ के द्वारा जब्त वाहन को थाने में रखे जाने को लेकर थानेदार की उनके साथ बकझक हुई थी। इस मामले में डीटीओ ने एसपी से थाने की शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया था। इधर थानेदार के आत्महत्या किए जाने से नाराज लोग सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे है।