जहानाबाद। निगरानी टीम ने गुरूवार को काको के अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद को गांधी नगर मोहल्ले में एक लाख रूपए का घूस लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। कांको अंचलाधिकारी जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर घूस की रकम ले रहा था।
जानकारी अनुसार अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के निचली रोड स्थित पल्लन जी मॉल के पास किराए के मकान में रहते थे। जहां से निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा है। बताया जाता है कि जमीन के मोटेशन कराने के नाम पर एक लाख मांगे गए थे। जिस पर परिवादी राहुल कुमार के द्वारा निगरानी में शिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसके आधार पर उन्हें ₹100000 नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया
मामले के शिकायतकर्ता ओएना गांव के रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि मेरा एक बीघा जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में वह हमसे एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर पिछले वह कई महीनों से हमें दौड़ा रहे थे। इन बातों से परेशान होकर हमने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी और तब यह जाकर बड़ी कार्रवाई हुई है। इन दिनों जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर घूस लेने का खेल चल रहा है।