नई दिल्ली।
सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस गैगरेप और हत्या के मामले में दायर अर्जियो पर मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि सीबीआई जांच की निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा। पीड़ित परिवार की वकील सीमा कुशवाहा और वकील इंदिरा जय सिंह ने अर्जी लगाते हुए सीबीआई जांच की निगरानी सेवानिवृत या मौजूदा जज से करवाने, केस दिल्ली में ट्रांसफर करने और पीडित परिवार की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलो से कराने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की बेंच ने कहा कि सीबीआई की जांच पूरी होने पर केस ट्रांसफर पर फैसला लिया जाएगा। परिवार की सुरक्षा के मामले तथा निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा। मालूम हो कि पीड़ित परिवार व गवाहो की सुरक्षा तथा मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश योगी सरकार ने की है। सदन रहे कि जिले के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी और दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत 29 सितंबर को हो गई थी।
