पटना।
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओ के बीच जदयू कोटे के संभावित मंत्रियों के नाम भी सियासी गलियारो में तैर रहे है। मंत्रिमंडल के विस्तार के बहाने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान को उनके ही गढ़ में घेरने की नीति के तहत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे व निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को अपने कोटे से मंत्री बना सकते है। इस बहाने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को फिर से जदयू के साथ जोड़ने की रणनीति बनायी गई है। जातीय समीकरण के लिहाज से सुमीत सिंह का गणित जदयू के लिए फिट बैठता है। इसके अतिरिक्त बसपा से जदयू में आए विधायक जमा खां के भी मंत्री बनाने की चर्चा है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर किसी भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली है। विधायक जमा खां को मंत्रिमंडल में शामिल कर अल्पसंख्यक को भी संदेश दिया जा सकता है। इसके अतरिक्त मिथलांचल के ब्राह्मणो को खुश करने की कोशिश के तहत नीतिश के करीबी संजय झा को भी मंत्री बनाने की आम चर्चा है। वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी व भोरे विधायक सुनील कुमार के नाम भी सियासी गलियारो में तैर रही है।