पूर्णिया।
अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कोठी सुखसेना निवासी हर्ष कुमार झा 22 वर्ष के रूप में किया गया है, जो डॉलर चौक के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना शहर के टीओपी थाना क्षेत्र के मंझली चौक की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मृतक के दोस्त सोनू ने बताया कि एक दोस्त की बर्थडे पार्टी सोमवार की रात को थी, जिसमें शामिल होकर मंगलवार को दस बजे वह हर्ष कुमार के साथ बाइक से लौट रहा था। हर्ष बाइक के पीछे बैठा था। इस क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी। गोली हर्ष के सीने में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में हर्ष को सदर अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि गोली गुड्डू मियां के भतीजे ने मारी है।
बताया जाता है कि मृतक के दोस्तों के सोनू के साथ स्मैक को लेकर इलाके के गुड्डू मियां के भतीजा के साथ मारपीट हुई थी। जिसको लेकर गुड्डू मियां के भतीजे ने गोली मारी। गोली मारने के बाद गुड्डू मियां के भतीजे ने अपनी गाड़ी से उतरकर हर्ष को पहले हिलाकर देखा की मौत हुई है या नहीं ,उसके बाद वह फरार हो गया। अपराधी ने सोनू को निशाना में लेकर गोली चलाई थे, लेकिन गोली हर्ष के सीने में लग गई।