कोलकाता।
तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवानों को मतदाताओं के पहचान पत्र देखने से रोक दिया है। इस आशय का शनिवार को निर्देश देते हुए आयोग ने कहा है कि केंद्रीय बलों के जवान मतदाताओं का पहचान पत्र नहीं देखेंगे बल्कि यह काम मतदान केंद्र में तैनात पीठासीन अधिकारी को करना होगा। चुनाव आयोग ने इस नियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।
राज्य निर्वाचन नोडल अधिकारी एके सिंह और एडीजी कानून व्यवस्था जगमोहन को इसका अनुपालन तुरंत कराने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय हो कि शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के समक्ष केंद्रीय बलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के अधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारी एके सिंह के साथ बैठक भी की थी। हालांकि सुरक्षा बल दूर से जांच कर सकते हैं कि लाइन में खड़े मतदाताओं के पास कोई पहचान पत्र है या नहीं। इसके अतिरिक्त पीठासीन पदाधिकारी की अनुमति के बगैर सुरक्षा बल बूथ के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।