चाईबासा ।
खेलने के दौरान पुआल में लगी आग की चपेट में आने से दो मासुम बच्चाें की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह झीकपानी थाना क्षेत्र के आसुरा गांव की है। मृत बच्चों की शिनाख्त शिबू गोप के पुत्र रोहन गोप 2.5 वर्ष और रामावतार गोप का पुत्र राजवीर गोप 3 वर्ष के रुप में की गई है। जानकारी अनुसार दोनों बच्चे अपने घर के पास जमा किए गए पुआल में खेल रहे थे। इसी क्रम में पुआल में आग लग गई एवं दोनों बच्चे आग की चपेट में आ गए। पास में ही डीजे बजने के कारण इनके चीखने चिल्लाने की आवाज किसी को नहीं सुनाई दी। जब तक लोगों को पता चला तब तक दोनों बच्चे पूरी तरह से पूरी तरह जल चुके थे। आनन-फानन में दोनों बच्चों को निकाला गया। लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।
मृतक रोहन गोप के पिता शिबू गोप ने बताया कि घटना के वक्त वे बगान में पानी डालने गए थे। जबकी उसकी मां मज़दूरी करने गई हुई थी। दोनों बच्चें माचिस लेकर पुआल की ओर खेलने निकल गए। उन्होने संभावना जताया की खेल- खेल में बच्चों ने माचिस से तीली जलाकर फेंकी होगी , जिससे पुआल में आग पकड़ ली। आग की लपटें उठती देख वे अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुॅचें और आग को बुझाकर दोनों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला । घटना में रोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजवीर ने अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी पाकर जिला के अपर उपायुक्त एजाज अनवर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेज कर मामले की विस्तृत जानकारी ली एवं आपदा विभाग की ओर से मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है।