नवादा।
डीएफओ के नेतृत्व में गठित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को रजौली थाना क्षेत्र के चटकरी गांव स्थित बंद शारदा अभ्रक खदान परिसर में छापेमारी कर 2 जेसीबी सहित कई ट्रक जब्त किया है। हालांकि अवैध उत्खनन में लगे धंधेबाज जंगल में भागने में सफल रहे। बंद अभ्रक खदान से अवैध अभ्रक उत्खनन होने कीसूचना पर टीम यहां पहुंची थी। टीम में डीएफओ अवधेश कुमार ओझा सहित एसडीओ चंद्रशेखर आनंद, एसडीपीओ संजय कुमार, थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी और एसटीएफ के जवान शामिल थे।
मालूम हो कि अवैध अभ्रक के धंधेबाज लगातार सरकारी प्रतिबंध को धता बताकर खुलेआम उत्खनन कार्य कर रहे है। इसकी सूचना वन विभाग के फॉरेस्टर वीरेंद्र कुमार पाठक को मिली थी। सूचना के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें 2 जेसीबी और ट्रको को जब्त किया गया। शारदा अभ्रक खदान में अवैध उत्खनन में संलिप्त माफियाओं की सूचि बनायी जा रही है। टीम को पता चला है कि अवैध खनन में लगे जेसीबी किसी प्रदीप यादव का है। बताते चले कि थाना क्षेत्र के सवैयाटांड पंचायत के वन विभाग की जमीन पर अभ्रक के अवैध खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। इसको लेकर कई बार छापेमारी भी की गई, पर खनन कार्य रूक नहीं रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह अभ्रक खदान तक पहुंचने के लिए दुरूह रास्ता बताया जाता है। यहां पहुंचने के लिए करीब 70 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है, जो झारखंड के कोडरमा से होकर जाती है।