WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद।

धनसार थाना क्षेत्र स्थित गांधी नगर इलाके के एक घर से सोमवार को चार लोगों के खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में गृह स्वामी वीरेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव (45),उनकी पत्नी मीना देवी (35), पुत्र रोहित यादव (14) और सौतेले पुत्र राहुल (22) शामिल है। मौके से पुलिस ने 10-10 इंच के दो खंजर भी बरामद किए हैं, जिसमें से एक खून से सना है। संभावना जतायी जा रही है की पारिवारिक विवाद में सौतेले पुत्र राहूल ने ही अपनी मां, पिता व भाई की हत्या करने के बाद खुद का गला काट कर खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुॅची पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।


घटना की सूचना पर सिटी एसपी आर रामकुमार और धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया अनुसंधान से प्रतीत हो रहा है कि गृह स्वामी मुन्ना यादव के सौतेले पुत्र राहुल यादव ने ही घटना को अंजाम दिया है। उसके शव के ठीक बगल से दो खंजर बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now