.चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी
कोडरमा ।
तिलैया थाना क्षेत्र के गैस गोदाम लगी में शुकव्रार की रात चोरों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक सहित एक किराना कारोबारी के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 3.25 लाख कैश सहित 1.5 करोड़ के सोने के जेवरात चुरा लिए। गृहस्वामी को घटना की जानकारी शनिवार सुबह उठने के बाद हुई। सघन आबादी वाले इलाके में हुई चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार के साथ तिलैया पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
ट्रांसपोर्ट कंपनी जेएसटी के मालिक भूपेंद्र सिंह ने बताया की परिवार के सभी सदस्य मकान के निचले तल्ले पर बने कमरे में सोए थें। शनिवार की सुबह जगने के बाद मां जब बगल के कमरे का ताला खोलकर कमरा खोलना चाही तो वह अंदर से बंद मिला। जिसके बाद मां ने बेटों को जगाया। जब वे किसी तरह कमरा को खोलकर अंदर गए तो कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा टूटी पड़ी थी। वहीं कमरे में रखे जेवरात व कैश गायब थें। उन्होने बताया की कमरे में दो भाई व मां के जेवरात रखे थें। चोरों ने केवल उसी कमरे को टारगेट किया , जिसमें जेवरात व नगदी थें। चोरों ने कमरे के बाहर खिड़की में लगे ग्रिजल व जाली को खोलकर खिड़की को तोड़ घु़से थें। संभावना जतायी जा रही है की चोर मकान की चाहरदिवारी को फांदकर घुसे थें। चोरी गए जेवरात में रानी हार, गले का हार, अंगूठी, चेन, पायल शामिल है।
चोरी की दूसरी घटना मकान के बगल स्थित किराना कारोबारी राजीव गुप्ता के घर में हुई। यहां भी चोरों ने खिड़की का ग्रिल खोलकर कमरे में घुस घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी के भाई संजीव गुप्ता ने बताया की उनके भाई अपने परिवार के साथ ससुराल गए है। घर में कमरा बाहर से बंद था। शनिवार की सुबह उन्होने पाया की कमरे की खिड़की का ग्रिल खुला है। अंदर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से कितने की चोरी हुई है इसका अंदाजा गृहस्वामी के आने के बाद ही चलेगा।