पटना
राज्य में 28 सितंबर से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों के खोले जाने को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है। सरकारी के साथ निजी क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा का संचालन शर्तों के साथ किया जाएगा। मंगलवार को शिक्षा विभाग की इस मसले पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि बच्चे अभिभावकों की निगरानी में ही विद्यालय आएंगे। संक्रमण से बचाव को लेकर 1 दिन में आधे यानी 50% शिक्षकों की ही उपस्थिति रहेगी। निर्णय के अनुसार एक शिक्षक को सप्ताह में महज 3 दिन ही कक्षाएं लेनी होंगी। वही 1 दिन में महज एक तिहाई विद्यार्थी स्कूल आएंगे। इस तरह से हर एक छात्र को सप्ताह में मात्र 2 दिन ही कक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। वही विभाग स्तर से छात्रों के लिए पूर्व से संचालित हो रहे ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रखी जाएगी। छात्र अभिभावकों की सहमति से ही कक्षा में शामिल होंगे विद्यालय नहीं आने वाले छात्रों के हितों का भी ख्याल रखने का निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार कंटेनमेंट जोन के विद्यार्थी स्कूल नहीं आएंगे, वहीं विद्यालय के संचालन के दौरान कोरोना गाइडलाईन का सख्ती से अनुपालन करना होगा।
