रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सांसद शिबू सोरेन सहित उनके पुत्र और सीएम हेमंत सोरेन व परिवार के अन्य सदस्यों पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब-जब सोरेन परिवार पर संकट आता है तब-तब वे आदिवासी होने का कार्ड और ड्रामा खेलने लगते हैं। कहते हैं कि वे आदिवासी हैं। उन्हें कोई पचा नहीं पाता। सामंतवादी सोच के लोग उन्हें परेशान करते हैं। बाबूलाल मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता शिबू सोरेन परिवार संपत्ति कथा जरूर पढ़े और इस परिवार का सच जाने। बाबूलाल ने कहा कि लोकपाल के यहां चल रहे मामले की सच्चाई कुछ और है। सीबीआई, इन्कम टैक्स ने जब शिबू सोरेन परिवार की संपत्ति के बारे में पता लगाया तो 108 तरह की संपत्तियों का पता लगा। हालांकि, चुनाव लड़ते समय सोरेन परिवार ने पूरी संपत्ति की बजाये आधे से भी कम को ही डिक्लेयर किया था। राज्य और इसके बाहर संपत्ति जांच का विषय है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे आदिवासी परिवार हैं, जिनके पास जमीन नहीं है। वे पीएम आवास तक नहीं बना पाते। दो कट्ठा जमीन झोंपड़ी तक बनाने को नहीं। उनकी मदद करने की बजाये यह सोरेन सरकार अपनी जमीन पर खड़े गरीबों के घरों को भी तोड़ रही है।