चाईबासा। टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका जंगल में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक और जवान आज सख्त रूप से धायल हो गया। घायल जवान को रांची लाकर चिकित्सा की जा रही है । बताया गया है की सुरक्षा बल की एक टीम सर्चिंग के लिए निकली थी ।जंगल में जवान सर्च अभियान में थे उसी समय एक जवान का पैर बारूदी सुरंग पर आ गया । जवान को हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिका में लाकर चिकित्सा किया जा रहा है। चाईबासा के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तुम्बाहाका के घने जंगल में नक्सली ने चप्पे चप्पे में शक्तिशाली बारूदी सुरंग लगा दिया है ,अब तक आधा दर्जन से अधिक जवान धायल हो चुके है ।
बीते 11 जनवरी को छह जवान आईईडी की चपेट में आये थे, वही 12 जनवरी को इसी इलाके में तीन जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गये थे। बता दें कि इलाके में भ्रमणशील एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भाष्कर व एक करोड़ रुपये के इनामी केन्द्रीय कमेटी सदस्य पतिराम माझी उर्फ अनल, 15 लाख रुपये के इनामी मेहनत उर्फ मोछू समेत अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है।
कोल्हान व पोड़ाहाट इलाके के ट्राईजंक्शन को अपना निशाना बनाते हुए संयुक्त टीम छापामारी अभियान चला रही है। पुलिस को इस इलाके में फंसाने के लिए नक्सलियों ने जगह-जगह सीरिज में लैंड माइन लगा रखे हैं। सुरक्षाबल पूरे एहतियात के साथ आपरेशन चला रही है। इसमें सफलताएं भी मिल रही हैं।