कोडरमा।
ढिबरा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर जिला टॉस्क फोर्स की टीम ने रविवार को तिलैया शहर सहित डोमचांच स्थित 6 ढिबरा गोदामो पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने तिलैया शहर के गझंडी रोड स्थित पांच ढिबरा गोदामों व डोमचांच स्थित एक गोदाम को सील कर दिया। सील किए गए गोदामों में भारी मात्रा में ढिबरा व फ्लेक्स माईका का भंडारण पाया गया है। छानबीन के दौरान गोदाम संचालकों द्वारा ढिबरा के कारोबार को लेकर जरूरी कागजात व लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किए गए। जिन गोदामों को सील किया गया है उनमें तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी रोड स्थित राजू केडिया, गुड्डू सिंह, मॉटी शर्मा के अलावा प्रदीप भारतिया व चंद्रिका साहू के गोदाम शामिल हैं। जबकी डोमचांच थाना अंतर्गत महेशपुर मसमोहना रोड स्थित ओम साई इंटरप्राइजेज नामक ढिबरा गोदाम को भी सील किया गया है। उक्त गोदाम विवेक मेहता की बताई गई है। छापेमारी टीम में एसडीओ मनीष कुमार के अलावा एसडीपीओ अशोक कुमार, खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, सीओ अनिल कुमार व थाना प्रभारी द्वारिका राम शामिल थे। जबकि डोमचांच में चलाए गए छापेमारी अभियान में सीओ व थाना प्रभारी के अलावा खनन विभाग के इंस्पेक्टर शामिल थे।
छापेमारी के संबंध में डीएमओ मिहिर सलकर ने बताया कि जिन गोदामों को सील किया गया है उनके संचालकों को नोटिस के माध्यम से कागज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाएगा। तत्पश्चात आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय हो कि ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर हाल के दिनों में कई फैक्ट्रियों को जिला प्रशासन द्वारा सील किया गया है। गत 9 जून को भी तिलैया शहर स्थित दो फैक्ट्री को सील किया गया था। इसके अलावा पिछले वर्ष जुलाई माह के दौरान चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान भी आठ फैक्ट्रियों को सील किया गया था।
बताते चलें कि जिले में है ढिबरा का एक भी वैध खदान नहीं होने के बावजूद यहां पिछले कई सालों से बड़े पैमाने पर ढिबरा का अवैध कारोबार संचालित होता आ रहा है। गोदामों तक पहुॅचने वाला ढिबरा जंगल से अवैध उत्खनन कर वाहनों के माध्यम से खनन माफियाओं द्वारा पहुंचाया जाता है।