रांची। नौकरी और जमीन दिलाने के नाम पर शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद जयप्रकाश उरांव की पत्नी एमा संगीता उरांव से अट्ठारह लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद रघुनाथपुर के पूर्व मुखिया महादेव उरांव के खिलाफ रविवार को चान्हो थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि मामले की जांच का आदेश खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी को दी गई है। जांचोपरांत आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता एमा संगीता उरांव ने प्राथमिकी में बताया है कि वर्ष 2017 में मणिपुर में उग्रवादियों से लोहा लेते शहीद हुए उनके पति को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उस दौरान केंद्र और राज्य सरकार से काफी पैसे मिले थे। इसके बाद मुखिया ने उससे नजदीकी बढ़ाई और नौकरी तथा जमीन दिलाने के नाम पर अट्ठारह लाख रुपए की ठगी कर ली। हालांकि बाद में उसे राज्य सरकार ने नौकरी दे दी है।