Palamu News: बहू की ओर से महिला थाने में की गई प्रताड़ना की शिकायत के बाद 55 वर्षीय ससुर ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। यह घटना जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेनुडीह गांव के धनीडीह टोला में हुई। महिला ने अपने ससुर पर प्रताड़ित और मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा दिया है।

मृतक की पहचान लालमोहन विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मृतक की बड़ी बहू शिवानी देवी, पति बीरेंद्र विश्वकर्मा ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि ससुर उसे लगातार प्रताड़ित करते हैं और मारते-पीटते हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने लालमोहन को थाने में बुलाया और घंटों बैठाए रखा। लालमोहन से पूछताछ के बाद शाम को उन्हें पुत्र बीरेंद्र विश्वकर्मा के साथ घर भेज दिया।
मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता रात को सामान्य रूप से घर पहुंचे और खाना खाकर सो गए। शुक्रवार सुबह देर तक कमरे से पिता के नहीं निकलने पर पुत्र ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर लालमोहन का शव फंदे से लटका मिला।
परिजनों ने तुरंत छतरपुर पुलिस को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर अशोक टोप्पो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि क्या मामला है हमलोग जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।