टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस व सीआरपीएफ को बड़ी सफलता
चतरा। पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त छापामारी अभियान में नक्सली संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी समेत सात दस्ता सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली है। पकड़े गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में सबजोनल कमांडर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी( 48 वर्ष ) ग्राम+पो-सरसोत, थाना- हरिहरगंज, जिला- पलामु, उमेश कुमार (38 वर्ष) साकिन तपसा थाना- सिमरिया (शिला ओ०पी०),जिला-चतरा, गणेश महतो (30 वर्ष) ग्राम-गोपदा, थाना- केरेडारी, जिला- हजारीबाग, होरिल भुईयाँ (30 वर्ष) ग्राम सिघानी (सिनपुर), थाना-पत्थलगड्डा, जिला-चतरा , राहुल कुमार (22 वर्ष) ग्राम- मनातु, थाना- केरेडारी, जिला- हजारीबाग, श्याम उराँव (26 वर्ष), बालुमाथ, जिला लातेहार, दिलीप कुमार, (33 वर्ष), साकिन तपसा, थाना- सिमरिया (शिला ओ०पी०), जिला-चतरा के नाम शामिल हैं।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विकास योजनाओं में लेवी वसूली के उद्देश्य से सबजोनल कमांडर रामराज का दस्ता के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील है। एसपी ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सिमरिया के एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, सीआरपीएफ 22 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ब्रजेश कुमार व सहायक समादेष्टा दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी दल ने टुटकी के जंगल में नाका एवं एम्बुश की कार्रवाई की। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति छापामारी दल को देख कर भागने लगा। तत्पश्चात छापामारी दल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पुछ-ताछ के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी अपने टीम सदस्यों के साथ लेवी लेने के लिए एकत्रित होने वाले हैं। इनकी निशानदेही पर टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर समेत छह अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार के जखीरे को भी बरामद किया गया। हथियारों में एम 01 गैन्ड रायफल -01, 7.62 एमएम,एसएलआर रायफल-01,9 एमएम अमेरिकन स्टेनगन-01,देशी भराठी बन्दुक – 01,दो नाली सिंगल सॉट देशी कट्टा 01,एम 01 गैन्ड रायफल जिन्दा गोली-01, 7.62 एमएम, एसएलआर रायफल का जिन्दा गोली- 61, 9 एमएम का जिन्दा गोली-38,. 3.15 बोर का जिन्दा गोली 05, एक स्टेनगन 09 एमएम का मैगजीन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सिमरिया थाना कांड सं0-150/21 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार टीएसपीसी कमांडर रामराज पहले माओवादी में हुआ था शामिल
ज्ञात हो कि सबजोनल कमांडर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी इसके पूर्व 1997 से 2010 तक भाकपा माओवादी संगठन में सब-जोनल कमाण्डर के पद पर कार्यरत था। वर्ष 2015 में टीएसपीसी संगठन में एरिया कमांडर के रूप में जुड़ा। बाद में सब-जोनल कमाण्डर अविनाश उर्फ विकाश के न्यायिक हिरासत में जाने के उपरांत रामराज रजक सब-जोनल कमांडर के पद पर हजारीबाग, पलामू, चतरा जिला में लेवी एवं रंगदारी के उद्देश्य से सक्रिय था।