लेवी के 1 . 67 लाख सहित असलहे बरामद
लातेहार।
पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार की रात बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा गांव के निकट जंगल से उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसमें एक 21 लाख रुपए का इनामी उग्रवादी एरिया कमांडर रमेश गंझु उर्फ बोड़ा भी शामिल है। इसके अलावा पकड़े गए उग्रवादियों में बुधराम गंझु, कुलदीप गंझु ,दसई उरांव , झरी साह, नीरज गंझु और आशीष गंझु के नाम शामिल हैं।। इनके पास से पुलिस ने एक राइफल, एक बंदूक, 136 गोलियां और लेवी के रूप में वसूले गए 1 . 67 लाख रुपए बरामद किए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक विपुल पांडेय ने बताया कि एसपी प्रशांत आनंद को सूचना मिली थी कि शेरेगड़ा जंगल के पास टीएसपीसी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इस सूचना पर बालूमाथ डीएसपी जीत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर जंगल से तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। फिर उनकी निशानदेही पर चार अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के अलावा चतरा जिले में उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इन पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 13 मामले दर्ज हैं।