चाईबासा।

नक्सलियों द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान सीआरपीएफ व पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम रेगाड़बेड़ा से आराहासा जाने वाली मुख्य सड़क पर लगाई गई आईडी केन बम बरामद किया।नक्सलियों द्वारा उक्त आईडी केन बम पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए लगाई गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम रेगाड़बेड़ा के ग्रामीणों द्वारा सड़क पर केन बम लगाए जाने की सूचना दी गई थी। इस सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर गोईलकेरा थाना पदाधिकारी व पुलिसकर्मी सीआरपीएफ बटालियन एवं झारखंड जगुआर बीडीडीएस टीम के साथ उक्त घटना स्थल पर पहुंचा। जहां माओवादियों द्वारा लगाया गया एक बनैर बरामद किया गया। जांच के दौरान बैनर के नीचे मिट्टी में दबा कर लगाए गए आईडी केन बम बरामद किया गया। जिसे टीम द्वारा उच्चतम सतर्कता बरतते हुए जंगल में ले जाकर विनष्ट कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उक्त केन बम भाकपा माओवादी के द्वारा लगाई गई थी। जिसके पीछे मंशा सुरक्षाबलों व ग्रामीणों को क्षति पहुंचाना था। नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की घिनौनी कार्रवाई से बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान हो सकते थे। इस संबंध में गोईलकेरा थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। मौके से पुलिस ने भाकपा माओवादियों द्वारा लगाया गया बैनर भी बरामद की है। छापेमारी टीम में सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा संजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, शंकर प्रसाद, थाना प्रभारी गोइलकेरा विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुंदन ओझा सहित जवान शामिल थे।