रांची। पुलिस ने दूसरी पत्नी की हत्या कर शव को रातू थाना अंतर्गत झिरी कचरा डंप के पास फेंकने वाला आरोपित पति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त टेंपो , मोबाइल और गला घोटने में प्रयुक्त बेल्ट नुमा उन की डोरी बरामद की गई है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार पति मुनेश्वर महतो ने दूसरी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की है। दूसरी पत्नी लुखरी देवी मुनेश्वर पर पहली पत्नी और बच्चे से संबंध तोड़ने का दबाव बनाती थी। इसको लेकर आरोपित और दूसरी पत्नी के बीच अक्सर झंझट होता था। इससे परेशान होकर मुनेश्वर ने अपनी दूसरी पत्नी को विश्वास में लेकर उसके साथ मायके जाने पर राजी हुई थी। 27 जनवरी 2021 को मुनेश्वर ने अपनी टैंपू पर अपनी दूसरी पत्नी को लेकर निकला। इसके बाद रास्ते में रिंग रोड स्थित मनातू बस यात्री शेड के समीप बेल्ट नुमा डोरी से अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में भरकर कचरा डंप के पास फेंक दिया था।
मामले के उद्भेदन को लेकर एसएसपी ने डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने अनुसंधान कर मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह औरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई रोमियो मैकनील जोजोवार, एएसआई अरविंद सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे।