देवघर।
देवघर में निर्मित राज्य के दूसरे एयरपोर्ट की तैयारी का जायजा लेने शनिवार को उड्डयन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी देवघर पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर नवनिर्मित एयर टर्मिनल और रनवे आदि का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उड्डयन राज्यमंत्री ने कहा कि जब एयरपोर्ट का ऑपरेशनल किया जाता है तब यात्रियों तथा आसपास की सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है उन्होंने कहा की यह हमारा संयुक्त उपक्रम है जिसमें एयर अथॉरिटी और राज्य सरकार की 51 और 49% की हिस्सेदारी है। मौके पर उन्होंने परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर मौजूद स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कोविड-19 के कारण विलंब होने पर भी एयरपोर्ट इस वर्ष नवंबर में चालू हो जाएगा। उन्होंने एयरपोर्ट के निर्माण में उड्डयन मंत्री के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका लक्ष हमेशा से पिछड़े इलाकों के विकास की रही है। मालूम हो कि एयरपोर्ट का निर्माण 401. 34 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। यह 653 . 75 एकड़ भूमि पर फैला है। टर्मिनल बिल्डिंग को खास तरीके से सजाया जा रहा है