नवादा।
अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती ने सदर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत्त कार्यपालक सहायक कुणाल कुमार की एक छोटी बात के लिए जमकर पिटाई कर दी। इससे कार्यपालक सहायको में काफी आक्रोश है। इसको लेकर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने सीधे तौर पर 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दी है। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने की चेतावनी दी है। इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि ड्यूटी पर तैनात कार्यपालक सहायक को एसडीओ ने गाली गलौज् किया। इसका विरोध करने पर कुणाल कुमार को एसडीओ ने जमकर पिटाई कर दी। घटना से आक्रोशित बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई ने हरिश्चंद्र स्टेडियम में एक आपात बैठक कर डीएम को ज्ञापन देकर एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संघ ने सामूहिक हड़ताल कर चरणबद्ध आंदोलन का भी निर्णय लिया है। जरूरत पड़ने पर न्यायालय में केस करने का भी प्रस्ताव है।