Koderma News:- तिलैया थाना क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप सोमवार को एक मकान से एसबीआई बैंककर्मी विकास कुमार का शव संदिग्ध हालत में मिला। विकास कुमार एसबीआई ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वे मकान में किराए पर रहते थे। उनके साथ पत्नी और एक बेटी भी रहती थी। पत्नी और बेटी पांच दिन पहले मायके गई थीं।

सोमवार को बैंक स्टाफ ने मृतक को कई बार फोन किया। फोन नहीं उठाने पर एक कर्मचारी उनके घर पहुंचा। आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई। बैंक कर्मियों ने इसकी सुचना तिलैया पुलिस को दी गई । थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी और मजिस्ट्रेट की मांग की। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा गया तो विकास बाथरूम में गिरे पड़े थे। उनकी मौत हो चुकी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया। परिजनों को सूचना दी गई। पत्नी और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर 3 बजे आखिरी बार बात हुई थी। रात 8 बजे फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया। सोमवार सुबह भी फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर 11 बजे बैंककर्मियों ने फोन कर झुमरीतिलैया बुलाया। यहां आकर मौत की जानकारी मिली। मृतक को डायबिटीज, बीपी और कुछ अन्य बीमारियां थीं। इलाज चल रहा था। मृतक मूल रूप से बिहार शरीफ के रहने वाले थे। छह महीने पहले ही उन्होंने चंदवारा एसबीआई ब्रांच में डिप्टी मैनेजर का पदभार संभाला था।