गिरिडीह।सरिया के केसवारी स्थित यूको बैंक शाखा में सोमवार दोपहर छह हथियारबंद अपराधियों ने 7.5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम में से 3 लाख रुपए बरामद कर ली है। जानकारी अनुसार सोमवार दोपहर सरिया यूको बैंक के शाखा कार्यालय में दो बाईक पर मास्क पहने छह अपराधी ग्राहक बनकर पैसे निकालने के बहाने बैंक में आए थें। अपराधियों ने बैंक घुसते ही अपने पास रखे पिस्तौल और धारदार हथियार के सहारे गार्ड को कब्जे में ले लिया। इस दौरान अपराधियों ने यूको बैंक के काउंटर और आयरन चेस्ट में रखे साढ़े सात लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर बगोदक के अटका की तरफ फरार हो गये।
घटना के वक्त बैंक में काफी संख्या में ग्राहक मौजूद थे. इस दौरान दो अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों से अपने-अपने स्थान पर बिठा दिया, जिसके बाद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने 15 मिनट के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
घटना की सूचना के बाद सरिया और हजारीबाग पुलिस की तत्परता से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से 3 लाख रूपये भी बरामद किये गये हैं। कार्रवाई के दौरान सरिया पुलिस ने हजारीबाग की बरकट्ठा पुलिस का सहयोग लिया था। अपराधियों को बरकट्ठा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य अपराधियाें की गिरफ्तारी में जुटी है।