गया।
प्रतिबंधित माओवादी नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर संजय सिंह भोक्ता उर्फ राकेश ने सोमवार को सीआरपीएफ 159 बटालियन मुख्यालय में आत्मसर्पण कर दिया है। सब जोनल कमांडर जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके उपर गया एवं औरंगाबाद जिले में कुल 5 नक्सल कांड दर्ज है। मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी, मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा, एसएसपी आदित्य कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट निशित कुमार ने नक्सली सब जोनल कमांडर काे फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक प्रियदर्शी ने बताया कि संजय सिंह भोक्ता को नक्सलियों ने दिवास्वप्न दिखाए थे कि उसकी जिंदगी बेहतर होगी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उसने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण पुनर्वास योजना के तहत जो भी देय होगा वह उसे दिया जाएगा। मालूम हो कि आत्मसमर्पण करने वाले सब जोनल कमांडर पर आमस थाना क्षेत्र में चौकिदार की हत्या, कोबरा बटालियन की परिचालनिक टुकड़ी के साथ मुठभेड, रौशनगंज थाना क्षेत्र में मुखबिर बताकर उपेंद्र साव की हत्या, लुटुआ थाना क्षेत्र में आईआईडी विस्फोट में कोबरा जवान की मौत तथा देव थाना कांड में नामजद अभियुक्त है।