गया।
अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने बाराचट्टी थाना के बीवी बेसरा गांव में स्कूल जा रही छात्राओं को रौंद दिया, जिससे एक छात्रा सुप्रिया की मौत हो गई। जबकि तीन छात्राएं घायल हो गई। घायल छात्राओं का इलाज बाराचट्टी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंचे गांव के ग्रामीणों ने मौके से चालक को पकड़ लिया और बीवी पेसरा रोड जाम कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी अनुसार सुबह में सुप्रिया अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी। इस बीच कुरवांमा की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने छात्राओं को कुचल दिया। इस क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इससे सुप्रिया की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने 3 घंटे तक रोड जाम रखा। इससे आवागमन बाधित रहा। बाराचट्टी पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण अड़े रहे। बाद में बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव और सीईओ कैलाश महतो ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।