कोडरमा । धार्मिक संगठन सामन्तो काली महिला मंडल का 38 वाँ वार्षिकउत्सव मंगलवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं लाल साड़ियों पहन शामिल हुई। शोभायात्रा का उद्घाटन डॉ बी रानी ने फीता काटकर किया। इसके बाद एक सज्जित वाहन में माँकाली की पूजा अर्चना एवं आरती की गई। शोभा यात्रा में साथ साथ चल रही भजन गायिकाओं ने भक्ति की समां बांध दी। सुमन पांडेय ने मेरे सिर पर रख दो मैया अपने दोनों हाथ,देना है तो दीजिये जन्म जन्म का साथ…पूनम सेठ झूठी दुनिया को मन से उठा ले ध्यान मैया जय के चरणों मे लगा ले नसीबा तेरा जाग जाएगा..ओढ़कर चुंदरिया लाल नाचे मैया तेरे अंगना में …आराधना सिंह ने जय काली जय काली जय काली माँ…रेखा जायसवाल मैया तू तारती है किस्मत सवारती है…उषा वर्णवाल ने ओ जोगिया गोरी के पिया तथा सोनाली सिंह ने ओह कान्हा तू है किसका दीवना जैसे भजनों पर श्रद्धालु झुमते रहे।
। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर झंडा चौक ,स्टेशन रोड ,अड्डीबांग्ला दुर्गा मंडप,स्टेशन काली मंदिर होते हुए रांची पटना रोड होते हुए काली मंदिर पहुँच कर सम्पन्न हुई। जहां श्रद्धालुओं ने भंडारे आनंद उठाया। महोत्सव के दूसरे दिन अखंड ज्योत के साथ सवा 36 घण्टे का भजनों का कार्यक्रम शुरु होगा।कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग से सजाया गया है।
कार्यक्रम में सरोजनी सिंह,पूनम वर्णवाल,मीना पांडेय, प्रतिमा सिंह,सुनीता लाल,मुन्नी वर्णवाल, आशा मोदी,मीना सिन्हा, मालती देवी,इंदु यादव,रेखा यादव,सुनीता चौधरी, प्रो नीरा सिन्हा, ब्यूटी सिंह,सुषमा सुमन ,रेखा देवी ,करीना देवी,मंजू सिंह,पुष्पा सिंह,फूल कुमारी भारती,सावित्री तिवारी, उषा रानी,रुबिता सिन्हा, माला सेठ,नीलम मिश्रा, विधा देवी,रेणु मिश्रा,पिंकी देवी,सुलेखा झा ,दीक्षा मिश्रा,सोनी जायसवाल,अरिंदम बनर्जी,केदार पांडेय ,मुकेश सिंह,अरविंद सिंह,प्रभु शर्मा,मन्नू साव, विशाल कप्सीमे, बबलू पांडेय,मिलन चक्रवर्ती, राजा चौरसिया आदि उपस्थित थे।