सहरसा।
बख्तियारपुर- सहरसा मार्ग पर 11 जुलाई को हुए ₹9 लाख की लूट मामले का खुलासा करते हुए सहरसा पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को लूट की रकम एवं चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी लिपि सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 11 जुलाई की रात को अपराधियों ने बख्तियारपुर सहरसा मार्ग के सुलिंदाबाद गांव के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन पर गोली फायर कर हमला किया था। साथ ही करीब ₹9 लाख लूट लिए थे।
घटना को लेकर वादी संजय डीडवानिया ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष निशिकांत भारती, पुलिस निरीक्षक राजमणि व तकनीकी शाखा प्रभारी मंगलेश कुमार मधुकर की टीम गठित की गई। जांच में आए विरोधाभासी बयान के बाद टीम ने पिकअप वाहन के चालक हरेराम यादव से कड़ाई से पूछताछ की। तब उसने लूट में शामिल अन्य सहयोगियों नरेश यादव, सुभाष यादव के नाम पुलिस को बताए। इस आधार पर पुलिस ने लूट कांड में शामिल तीनों अपराधियों को लूटी गई रकम व घटना में प्रयुक्त किए गए पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।