धनबाद। चिरकुंडा थाना अंतर्गत डूमरकुंडा ग्राम जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे दलदल में फेंके अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है। महिला की शव बरामदगी के बाद केस सुलझाना पुलिस के लिए एक चलेंज से कम नही था। लावारिस हालत में मिले शव के हाथ पर रूपा और अनिल लिखे गोदना के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपित को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसे पत्नी पर शक था। जिसके कारण उसने तेज धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर शव को फेंक दिया था।
निरसा क्षेत्र के एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार ने आज बताया कि पांच मार्च को डुमर कुंडा लायकडीह बंद कोलियरी के समीप चिरकुंडा पुलिस को महिला का लावारिस शव मिला था। मृतका की पहचान रूपा के रूप में की गई थी। रूपा सास और पति के साथ सोनार डंगाल में रहती थी। पूछताछ के क्रम में पता चला कि रूपा कई दिनों से देखी नहीं जा रही और उसका पति पैतृक आवास औरंगाबाद के ओझा बिगहा गया हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि शक के आधार पर रूपा के पति अनिल को उसके गांव से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अनिल ने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पति को शक था उसकी पत्नी का और भी किसी के साथ अवैध संबंध है। क्योंकि पत्नी पहले से ही शादीशुदा थी, और अनिल दूसरा पति था। जिसको लेकर दोनों के बीच आपस में तू तो मैंने होती रहती थी। महिला के 4 बच्चे भी हैं। पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।