नवादा।
बारात में शामिल होने निकले युवक की मौत पर परिजनों व स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को वारसलीगंज शहर में जमकर बवाल काटा। जगह जगह टायर जलाकर बाईपास स्थित चांदनी चौक के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दी। बाद में हल्का बल प्रयोग के बाद पुलिस हालात को काबू कर सकी। हालात को देखते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह स्थिति पर नजर रखे हुए है।
जानकारी अनुसार गुरूवार की रात को चैनपुर निवासी नेपाली सिंह के पुत्र की बारात नालंदा के बरहपुर गांव गई थी। मृतक चिंटू अपने पांच साथियो के साथ कार से बारात में शामिल होने निकला था पर दूसरे दिन सुबह उसका शव मिला। बताया जाता है कि रास्ते में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक की मौत् हो गई और उसके साथियो ने शव को स्थानीय पीएचसी पहुंचा दिया।
युवक के मौत की सूचना पर उसके स्वजनो एवं स्थानीय लोगो ने इसे हत्या का मामला बताते हुए चौक पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। चांदनी चौक सहित थाना चौक, अस्पताल मोड़, गौशाला रोड तथा जयप्रकाश चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग करने लगे। इस क्रम में दूकानो को जबरन बंद कराने का प्रयास करने लगे तब पुलिस को हाल्का बल प्रयोग करना पड़ा।