आसनसोल।
पुलिस हिरासत में मंगलवार को हुई एक युवक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस चौकी के सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। तनाव को देखते हुए इलाके की दुकानें बंद कर दी गई। घटना को लेकर पुलिस चौकी प्रभारी अमरनाथ दास और एक अन्य पुलिसकर्मी प्रशांत कुमार पाल को निलंबित कर दिया गया है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
जानकारी अनुसार सोमवार की रात को एक युवक अरमान को पुलिस उठा कर लाई थी। जानकारी के अनुसार अरमान के परिजन मंगलवार को बराकर इलाके से पुलिस चौकी पहुंचे थे जहां अरमान के बीमार होने का पता चला। इस पर उसके परिजन आसनसोल जिला अस्पताल गए। वहां उन्हें अरमान की मौत होने की जानकारी मिली। इस पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित भीड़ पुलिस चौकी पहुंचकर वहां एक पत्थर बरसाने लगी। साथ ही वहां खड़े पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप है कि पुलिस चौकी के बड़ा बाबू ने अरमान को मार डाला।