कोडरमा।
कोडरमा आरपीएफ ने शनिवार को हाबड़ा -कालका मेल ट्रेन से महिला यात्री का बैग चुराने वाले एक युवक को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए बैग को बरामद कर लिया है। बैग में महिला यात्री के करीब 2 लाख के गहने व करीब 4500 रुपए नगद थें।पकडे़ गए युवक की शिनाख्त जयनगर के गोहाल निवासी उमेश दास के रुप में की गई है। उमेश इसी ट्रेन में महिला यात्री के ऊपर बर्थ पर यात्रा कर रहा था। कोडरमा में वह महिला के बैग को लेकर उतर गया था। महिला की ओर से रेलवे में दर्ज कराई गई शिकायत में कोडरमा में बैग चोरी होने की संभावना जतायी थी। जिसके बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की शिनाख्त करते हुए चोरी गए बैग को बरामद किया।
जानकारी अनुसार 9 अप्रैल को हाबड़ा कालका मेल से आसनसोल से पानीपत जा रही दीपिका गुप्ता का बैग ट्रेन से गायब हो गया था। ट्रेन में उनका बर्थ S-10 में बर्थ संख्या 27 व 29 आरक्षित था। वे अपनी बेटी के साथ सफर कर रही थी। ट्रेन के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुॅचने पर उसे बैग चोरी की जानकारी मिली। जिसके बाद उसने रेलवे के हेल्पलाईन 139 पर शिकायत दर्ज करा दी। उसने कोडरमा में बैग चोरी होने की संभावना जताई थी। जिसके बाद इसकी सूचना कोडरमा आरपीएफ को मिली। आरपीएफ की ने तत्काल ट्रेन के आने के बाद का सीसीटीवी खंगाला तो एक युवक को संदिग्ध पाया। जिसकी सूचना व तस्वीर महिला यात्री को दिखाने पर उसने अपने बैग की पहचान कर ली। जिसके बाद आरपीएफ ने उक्त यात्री के पीएनआर के जरिए उसका डिटेल पता कर शनिवार को उसे धर दबोचा।छापेमारी में कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल, हजारीबाग आरपपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार, कोडरमा जीआरपी थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।