गया।
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार को वैक्यूम करने के आरोप में बीएमपी के एक महिला जवान को गिरफ्तार किया है। रेल सूत्रों की ओर से बताया गया है कि गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 3 से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के खुलने के बाद वैक्यूम किए जाने से गाड़ी खड़ी हो गई। इस दौरान ट्रेन के पासिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के उपनिरीक्षक मोनिका सिंह व अन्य जवानों द्वारा खड़ी हुई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को अटेंड किया गया। इस दौरान देखा गया कि ट्रेन के कोच संख्या B12 से एक महिला उतर रही है। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम परिणीता कुमारी बताया। जो बेगूसराय जिले के बरौनी की रहने वाली है। उसने खुद को बीएमपी महिला बटालियन सासाराम में पदस्थापित होने की जानकारी दी। महिला जवान ने बताया कि वह गया से सासाराम जा रही थी। इस दौरान वह भूलवश पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बैठ गई। जब उसे जानकारी हुई तो वह वैक्यूम करके ट्रेन से उतर गई। उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए रेल न्यायालय गया को अग्रसारित कर दिया। जहां रेल न्यायालय द्वारा उसे जमानत पर मुक्त किया गया।