Rohtas: जिले के इंद्रपुरी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी के बाद कटार स्थित बालू घाट के निकट शुक्रवार को 30 बालू लदे ट्रक, दो पोकलेन मशीन और एक अल्टो कार पानी में फंस गए है। बताया गया है कि बीती रात से मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। बालू निकासी वाले इलाके में पानी भर गया। इस बीच सोन नदी के बीच में बालू निकालने गए सभी ट्रक फंस गए। घाट संचालक हीरा सिंह के अनुसार जलस्तर घटने के बाद पानी में फंसे ट्रकों को निकालने का काम शुरू किया जाएगा ।
जल संसाधन विभाग के अनुसार ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा होने के बाद शुक्रवार को सुबह लगभग 17 हजार क्यूसेक पानी इंद्रपुरी बैराज पर पहुंचा, जिसमें बैराज का लेवल मेंटेन करने के बाद लगभग 7 हजार क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। आज पूर्वी संयोजक नहर में 4100 व पश्चिमी संयोजक नहर में 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सभी नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचने की सूचना है।
मध्य प्रदेश के बाणसागर से आज भी 6 हजार व रिहंद जलाशय से 2400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बैराज पर बरसात की पानी को निगरानी को इंद्रपुरी बैराज पर 24 घंटे अधिकारियों व कर्मियों को तैनात किया गया है। नहरों के अंतिम छोर तक पानी की निगरानी को अधिकारी गश्त कर रहे हैं। मुख्य अभियंता अश्विनी कुमार ने बातचीत में बताया कि इन्द्रपुरी बराज पर अभी 16900 क्यूसेक पानी ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से पहुंच रहा है। शुक्रवार दोपहर बाद जलस्तर घट रहा है।