WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पटना।
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को नया गठबंधन के साथ बिहार के सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। नए गठबंधन में बसपा और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट शामिल है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान नए मोर्चे का ऐलान करते हुए कुशवाहा ने राजद के तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि राजद को अपना नेतृत्व बदलना चाहिए। जिस पार्टी का मुखिया ही दसवीं पास नहीं है वह बेहतर शिक्षा देने का दावा कैसे कर सकता है। उन्होंने नीतीश और लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा, कहा पिछले 30 सालों में बिहार में जंगलराज है। राजद और नीतीश एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को नया और बेहतर विकल्प देने के लिए ही नया मोर्चा बनाया है। नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल पहले वाली सरकार के रास्ते पर यह सरकार चल रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now