पटना
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी महागठबंधन के बीच सीटो का पेंच सुलझाने की कसमकस चल रही है। इस बीच वरिष्ठ नेता ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा दे दिया है। इलाजरत सिंह की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। गठबंंधन में असली फैसला राजद को करना है और इसके लिए कांग्रेस के पास दो ऑफर भेजे गए है। गठबंधन में शामिल कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहल लगातार सम्मानजनक सीटो का दावा करते रहे है। पर राजद ने उसे 80 और 50 का फार्मूला दिया है। कांग्रेस यदि 80 सीटो वाला फार्मूला स्वीकार करती है, तो उसे अपने कोटे से ही सीपीआइ, सीपीएम और रालोसपा को सीटे देनी होगी। जबकि दूसरे फार्मूले को स्वीकार करने पर उसे अकेले 50 सीटो को अपने पास रखने की स्वतंत्रता होगी। जबकि राजद अपने कोटे से भाकपा माले और वीआइपी को सीटे देगी। माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस का मथन दिल्ली दरवार में होगा। इधर रघुवंश प्रसाद के इस्तीफे के बाद राजद अध्यक्ष लालु प्रसाद यादव ने चिट्ठी लिखकर उन्हें मनाने की कोशिश की है। उन्होने लिखा है की मेरा और आपका पारिवारिक रिश्ता है, आप जल्द स्वस्थ होकर लौटे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now