बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को RJD विधायक मुकेश रौशन आंखों पर काली पट्टी लगाकर विधानसभा पहुंचे, इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है, सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है। मैं सुशासन हूं, अंधा हो गया हूं। मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। अस्पताल का बुरा हाल है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है।’
राजद विधायक मुकेश रौशन आंखों पर पट्टी बांधकर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने हाथ में एक तख्ती ली हुई थी। जिसपर लिखा था ‘मैं सुशासन बाबू हूं। मैं अंधा हो गया हूं। मुझे कुछ नहीं दिखा रहा है।’
इधर राजद विधायक के आंख पर पट्टी बांधकर आने पर BJP ने प्रतिक्रिया दी है। BJP विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ‘उपचुनाव में चारों सीट हारने के बाद राजद को कुछ नहीं दिख रहा है, इसलिए वह आंख पर काला पट्टी लगाकर चल रहे हैं। उनको विकास नहीं दिख रहा है, जनता सब देख रही है। 15 साल तक ये लोग आंख बंद कर मलाई खाये।’