पटना।
विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों में जारी घमासान पर विराम लगता दिख रहा है। गठबंधन के घटक दलों में काफी मान-मनौव्वल के बाद सीटों का बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। जबकि कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वही गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग में माले और कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवारों में माले को 15 और वाम दल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उल्लेखनीय है कि गठबंधन में सीटों को लेकर आपस में विवाद उभरने के बाद जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रियंका गांधी ने खुद कमान संभाली थी। उनकी अध्यक्षता में राजद और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच गुरुवार को दो राउंड में बातचीत हुई थी। जिसमें दोनों दलों के बीच आपसी सहमति के आधार पर कांग्रेस को 70 सीटें दिए जाने पर बात बनी।