पटना।
बिहार विधानसभा में गत मंगलवार को हुए मारपीट की घटना के विरोध में राजद ने 26 मार्च को बिहार बंद का ऐलान किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार विधानसभा में लोकतंत्र का चीरहरण हुआ है। विधायकों की पिटाई की गई है। राज्य में महंगाई और बेरोजगारी का आलम है। इनको लेकर बिहार बंद को सफल बनाने की अपील भी जनता से की है।
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए नैतिकता बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। बंदूक की नोक पर विधेयक पास कराया गया और नीतीश उन्हें क्लीनचिट दे रहे हैं। बिहार पुलिस जदयू पुलिस हो गई है। पुलिस अधिकारियों को समझना पड़ेगा कि सरकार कभी भी पलट सकती है। उन्होंने बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि बिहार में नौकरशाही हावी है।